सर्दियों मे भी आपकी स्किन का रखे ख्याल, क्यूंकि सिर्फ गर्मी या हो ठंड हर मौसम मे स्किन का ख्याल रखे, अगर आप अपने स्किन का समय रहते ध्यान नहीं रखेंगे तो आपकी स्कीन हो सकती है खराब,और अपने उम्र से ज्यादा भी दिखने लग सकते हैं, इसीलिए चाहे जो भी मौसम हो आप अपने स्किन का पूरा ध्यान रखे जिससे आप हमेशा रहो खूबसूरत और दिखो खूबसूरत, कुछ घरेलु उपाय से आप सर्दियों मे भी दिख सकते हैं खूबसूरत.....




सर्दियों मे अपने स्किन का ख्याल तो  रखें लेकिन आपकी  स्किन किस टाइप की है, ड्राय, ओयली या नोर्मल,तब ही अपने स्किन टाइप के अनुसार ही घरेलु उपायों   करें... 

🍁सर्दियों में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाया जाए। चेहरे को साफ पानी से धोएं और रोजाना रात को और दिन में 3-4 बार अच्छा mosturizer लगाएं।
सर्दियां आते ही लोग गरम पानी से नहाने लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गरम ना हो वरना उससे त्वचा रूखी हो जाती है।

🍁सर्दियों में साबुन का प्रयोग कम से कम करें। त्वचा अगर रूखी है तो स्क्रब करना भी बंद कर दें क्योंकि इससे त्वचा पर मौजूद Pores तो खुल जाएंगे लेकिन त्वचा भी रूखी हो जाएगी। स्क्रब तभी करें अगर स्किन ऑयली है ताकि इससे स्किन का ऑयल कम हो सके।
🍁सर्दियों में त्वचा को जानदार और कोमल बनाने के लिए दही और चीनी को मिक्स कर अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें।इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो दें।
🍁गर्मियों में तो लोग अक्सर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सर्दियों में इसकी जरूरत नहीं समझते, जबकि सूरज की किरणें सर्दियों में स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। अक्सर लोग धूप सेंकते हैं और उसकी वजह से स्किन टैनिंग तो होती ही है वो बेजान भी हो जाती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि सर्दियों में सनस्क्रीन का यूज किया जाए।

🍁एवोकाडो ऑयल और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, फिर सूखने के बाद पानी से धो लें।
🍁आधा कप दूध तीन से चार बूंद बादाम का तेल एक बाउल में दोनों सामग्रियों को मिला लें।अब रूई की मदद से इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं।लगभग 15-20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
🍁आधा केला एक चम्मच शहदकेले को अच्छे से मसल लें और उसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर पानी से धो लें।



🍁पपीते के छिलके को अच्छे से मसल लें, ताकि इसमें गांठ न पड़े।अब इसमें शहद मिला लें।फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर की अन्य रूखी त्वचा पर इसे लगाएं।पैक को थोड़ा सूखने दें और फिर धो लें।
🍁अपने चेहरे को धोकर हल्का-सा पोंछ लें।अब रूई को ग्लिसरीन में डुबाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि ये आपके आंखों और मुंह में न जाए।इसे रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं।फिर अगली सुबह इसे धो लें।

उम्मीद करती हू की इस पोस्ट से आप सर्दियों मे अपनी स्किन की देखभाल कैसे करनी है समझ पाये, आप अपनी स्किन का ध्यान रखे और दूसरों को भी स्किन care के लिए ये पोस्ट शेयर करे ताकि वे भी अपनी स्किन का केयर कर सके.